कानपुर, दिसम्बर 25 -- कर्नलगंज में आरोपितों ने युवक को घर में घुसकर पीटा। बीच-बचाव कर रहे माता-पिता को भी आरोपितों ने पीट दिया। इसके बाद वे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। कर्नलगंज निवासी मनोज सोनकर के अनुसार 21 दिसंबर की रात घर पर थे।आरोप है कि तनिष्क श्रीवास्तव, बोला श्रीवास्तव, गगन, छोटू, अभिषेक सोनकर, आकाश समेत 5-6 लोगों ने जबरन घर में घुसकर मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर उनके माता-पिता ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उन्हें भी पीट दिया। इलाकाई लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। बजरिया थाना प्रभारी अरविंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...