पीलीभीत, जून 12 -- पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के प्रसाद टॉकीज इलाके में रहने वाली महिला मचला पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नौ जून की शाम सात बजे वह अपने पुत्र ऋषभ पांडेय के साथ आवास पर थी। तभी मोहल्ले का विपिन पांडेय घर के बाहर आकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने बेटे ऋषभ पर सरिया से प्रहार कर घायल कर दिया। आरोप हैकि आरोपी पहले भी झगड़ा कर चुका है। पुलिस ने तहरीर पर इसमें रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...