मेरठ, दिसम्बर 13 -- सरधना। ईकड़ी गांव में एक युवक के भाई और भाभी ने कमरे में घुसकर उसकी हत्या का प्रयास किया। सोते हुए उसको दबोचा और उसका मुंह दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग वहां आए, जिन्हें देख आरोपी फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया और नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सोनू पुत्र दयाचंद ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई हाल ही में जेल से छूटकर आया है। जेल से आने के बाद से ही वह उसके मकान पर नजर बनाए हुए है। अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसके मकान पर कब्जा करना चाहता है, जिसको लेकर उनमें विवाद चल रहा है। सोनू के बताया कि गुरुवार रात वह अपने कमरे में सोया हुआ था। इसी बीच उसका भाई व भाभी उसके कमरे में आ गए। उन्होंने आते ही उसे सोते हुए दबोच लिया। उसका मुंह दबाकर उसकी हत्...