रुद्रपुर, जनवरी 22 -- नानकमत्ता। घर में घुसकर मारपीट में दो नामजद समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरमेज सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी ग्राम बरकतपुर, धुसरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 जनवरी की रात वह परिजनों के साथ घर में थे। उसी समय ग्राम ड्यूड़ी निवासी सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खी पुत्र काला सिंह व ग्राम धुसरा निवासी कोमल सिंह पुत्र मांग सिंह अपने तीन अन्य साथियों के साथ घर में घुसे। आरोप लगाया कि गाली-गलौज करते हुए उन्होंने ईंट, पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया। उनकी मां दीप कौर पत्नी रेशम सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...