मेरठ, जुलाई 20 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिवाजी रोड निवासी महिला ने दुकान के विवाद चलते घर में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ और नकदी गायब करने के मामले में दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शिवाजी रोड निवासी सुनीता रानी ने बताया कि मकान में मीना ने दुकान कर रखी है। दुकान को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। बीते 15 जुलाई की दोपहर लक्ष्य शर्मा और मणि से झगड़ा हो गया था। इस मामले में थाने में शिकायत करने चले गए थे। इसी बीच लक्ष्य शर्मा , मणि ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ घर में घुसकर तोड़फोड़ कर मकान के शीशे और मोबाइल तोड़ दिया। घर में रखी दो लाख रुपये की नकदी भी गायब कर दी। उधर , सिविल लाइन थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर...