फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 12 -- फर्रुखाबाद। घर में घुसकर मारपीट की गयी और जान माल की धमकी दी गयी। इसमें चार लोगों के चोटें आयी हैं। इस मामले में छह नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। जहानगंज थाने के बंथल शाहपुर गांव निवासी हसरून्ना ने गंाव के ही तसकीम, जुबैर, दिलदार सिद्दीकी, असद सिद्दीकी, आमिर खां, फरमान खां व पंाच अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करायी है। कहा कि इन लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट की और ईंट पत्थर भी चलाये। जब मुझे बचाने शहवाज, सूफियान, फिरेाजा, चंदा आये तो इन लोगों पर भी हमला कर दिया गया। इन लोगों के साथ भी मारपीट की गयी। इसमें खुली और गुम चोटें आयीं। गांव के अन्य लोग आ गये तो यह लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि झगड़े को लेकर ज...