देवरिया, जनवरी 14 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मनबढों ने रंजिश को लेकर एक व्यक्ति के दरवाजे पर पहुंचकर ईंट पत्थर चलाया व घर में घुसकर मारपीट किया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन तीन दिन बाद भी रामपुर कारखाना पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। घटना का वीडियो वायरल होने पर क्षेत्राधिकारी सदर ने गांव में पहुंचकर लोगों के बयान दर्ज किया तथा पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के सिधुआ गांव निवासी तेजस्वी पुत्र श्यामसुंदर के घर 11 जनवरी की सुबह विवाद को लेकर दर्जनों की संख्या में कुछ लोग पहुंच गए।दरवाजे पर पहुंचकर जमकर ईंट पत्थर चलाया। आरोपितों ने घर में घुस कर तोड़ फोड़ किया और हथियार से जानलेवा हमला भी किया। घटना को लेकर हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। आरोपित की दबंगई से ...