रांची, जून 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। धुर्वा सीआरपीएफ कैंप के समीप के रहने वाले गुड्डू यादव ने प्रभुनाथ सिंह, मनीष सिंह, गौरव सिंह, रानी सिंह, उमेश राय और आदित्य शर्मा के विरूद्ध जगन्नाथपुर थाने में मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। गुड्डू यादव ने आवेदन में कहा कि प्रभुनाथ सिंह उर्फ मामा और उसके परिवार के सदस्यों ने 13 जून की रात उनके घर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उन्हें और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। इस घटना में परिवार के कई लोग घायल हो गए थे। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...