देवरिया, जून 6 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन नामजद व अज्ञात पर केस दर्ज किया है। अरोपियों ने तीन मई को घर में घुसकर मारपीट की थी। तरकुलवा थाना क्षेत्र के नरायनपुर की रहने वाली इंदु देवी पत्नी राजेश चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर घर व बाग-बगीचा है, जिसपर बीसों साल से चहारदीवारी चला दिया गया है। तीन मई को वह अपनी जमीन में मिट्टी भरवा रही थीं, कि उसी समय गांव के अंकित पासवान पुत्र परमहंस पासवान अपने साथ सुरेंद्र पासवान पुत्र राम अवध व पार्वती पत्नी परमहंस पासवान तथा कुछ अन्य लोगों के साथ हाथ में लाठी-डंडा व लोहे का लेकर घर पर पहुंच गया। विरोध करने पर वे लोग घर के भीतर घुस गए और इन्दु देवी व उनके घर वालों को मारपीट कर घायल कर दिए। जाते समय अंकित ने ...