गाज़ियाबाद, अगस्त 21 -- मोदीनगर,संवाददाता। थानाक्षेत्र के गांव शाहजहांपुर में बुधवार रात को घर के बाहर गाली देने का विरोध करना एक युवक को काफी महंगा पड़ा। दबंगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट कर तोड़फोड़ की। पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। गांव शाहजहांपुर निवासी नवीन कुमार ने बताया कि बुधवार रात को घर के बाहर कुछ युवक गाली दे रहे थे। नवीन ने गाली देने से मना किया तो विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दबंगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट कर तोड़फोड़ की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने हेमंत,मुकेश,सत्यम व शीतल निवासी गांव शाहजहांपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...