बांदा, दिसम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली क्षेत्र के करतल गांव निवासी आशुतोष पुत्र चंद्रपाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि वह घर में अकेला था। तभी मौका देखकर बाबूलाल , सौरभ व सुधीर एक राय होकर हाथ में लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए। मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...