पीलीभीत, अक्टूबर 11 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसके गांव की पुष्पा देवी एवं उनकी पुत्री ज्योति और कमलेश उसके घर में घुस आई। उसको जमीन पर गिराकर मारपीट की। किसी तरह आसपास के लोगों ने उसे बचाया। इसपर महिलाएं जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गई। थोड़ी देर बाद पुष्पा का पुत्र विशाल उसकी जगह पर लगी ईंटों को गिराने लगा। विरोध करने पर घर में घुसकर 29 सितंबर को दोपहर तीन बजे उसकी बहु के साथ छेड़छाड़ की। विशाल के साथ एक अन्य युवक भी था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...