फिरोजाबाद, नवम्बर 7 -- शिकोहाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव इश्हाकपुर में महिला के घर में घुसकर गांव के आरोपियों ने लाठी डंडे से मारपीट कर दी। घटना में पीड़िता के साथ उसकी मां, भाई घायल हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोनी पुत्री मुन्नेश सिंह निवासी ग्राम ईशहाकपुर थाना नगला खंगर 4 नवंबर को अपने घर में नहाने जा रही थी तभी गांव का रहने वाला सुनील पुत्र खेलन सिंह अचानक से उसके घर में घुस आया। आते ही आरोपी ने महिला के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने घटना से अपने भाई को अवगत कराया तो पीड़िता ने अपने भाई शिवम को फोन करके बुलाया। बेबी पत्नी हीरा लाला, सीनू पत्नी सुनील ने पीड़िता व उसके भाई, पीड़िता की मां मालती देवी पर दुबारा से लाडी डण्डों से हमला कर दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर मौके पर लोग...