लखनऊ, जनवरी 14 -- बख्शी का तालाब क्षेत्र में चाकू लेकर पहुंचे एक युवक ने घर में घुसकर महिला पर हमला कर दिया। महिला के पति व ससुर ने बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उनपर भी वार कर दिया। पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी, पीड़ित महिला की अचार फैक्ट्री में काम करता था। हमले के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बीकेटी नगर पंचायत कार्यालय के पीछे रहने वाले सत्य प्रकाश उपाध्याय उर्फ लिटिल ने बताया कि बुधवार सुबह क्षेत्र के कठवारा मजरा रमघडा गांव निवासी राजू शुक्ला चाकू लेकर उनके घर में घुस आया। आरोप है कि राजू ने कमरे में पहुंचकर उनकी पत्नी कविता पर हमला कर दिया। शोर सुनकर जब वह और उनके पिता ब्रम्हानंद पहुंचे और हमलावर को पकड़ने...