गोपालगंज, अक्टूबर 11 -- विजयीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोरयां गांव में शुक्रवार को घर में घुसकर एक महिला के साथ मारपीट और मंगलसूत्र छीनने की घटना सामने आई है। इस दौरान उसे बचाने आए दो बेटों पर भी आरोपियों ने लोहे की रॉड और चाकू हमला किया। इससे एक बेटे की अंगुली कट गई। घायल महिला योगमाया देवी ने सोहन राम, नीरज राम, कमलेश राय, रमेश राम, उमरावती देवी, इन्द्रावती देवी और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट व चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...