हापुड़, दिसम्बर 22 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला कन्हैया पुरा में पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति ने परिवार के साथ घर में घुसकर पीड़िता के पुत्र और पुत्री पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर महिला समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में मोहल्ला कन्हैया पुरा निवासी माया देवी ने बताया कि 19 दिसंबर की रात को पड़ोस में रहने वाले राकेश अपनी पत्नी सुमन और पुत्र विशाल, रितिक, हिमांशु के साथ उनके घर में घुस आया। पीड़िता का आरोप है कि उसके पुत्र भारत के साथ आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। पुत्र का शोर सुनकर मौके पर पहुंची पुत्री रेशमा पर भी हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि पुत्री रेशमा की सोने की चेन गुम हो गई। मोहल्ले के लोगों को आता देखकर आरोपी जान से मार...