लखनऊ, जून 16 -- रहीमाबाद के मवई कला हामिद खेड़ा गांव में रविवार देर रात दो बदमाशों ने ओला चालक संजय कुमार (40) को घर से नहर तक 50 मीटर दौड़ाकर बांके से काट डाला। घटना से पूरे गांव में दहशत है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हत्या की वजह अवैध संबंध बताए जा रहे हैं। संजय की मां राम दुलारी ने पुलिस को बताया कि बेटा ओला में टैक्सी चलाता था। रात में वह काम से लौटा तो दोनों ने खाना खाया और सो गए। आधी रात दरवाजे पर दस्तक हुई तो उन्होंने दरवाजा खोला। संजय अंदर सो रहा था। दो युवक घर में घुसे। कारण पूछने पर उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद गला दबाया और उठाकर पटक दिया। शोर सुनकर संजय बचाव में दौड़ा तो बदमाशों ने उस पर बांके से हमला बोल दिया। इस पर संजय भागा तो दोनों बदमाशों न...