बाराबंकी, जून 15 -- बाराबंकी। कोतवाली नगर के मोहल्ला पल्हरी में पुरानी रंजिश में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। यह वारदात शनिवार की रात करीब 10 बजे होना बताई गई है। नगर कोतवाल आरके राणा ने बताया कि पल्हरी निवासी राम सुमिरन का आरोप है कि रात्रि करीब 9:30 बजे इनका भतीजा जयसिंह दुकान बंद करके वापस आ रहा था। जैसे ही गांव की ओर मुड़ा गांव के दीपू और उनके अन्य साथी आए और भतीजे को बाइक से गिरा कर मारने लगे। भतीजा घर की ओर भागा तो यहां पहुंचे दीपू समेत करीब 15 लोगों ने घर में घुसकर राम सुमिरन के दो अन्य भाइयों को भी जमकर पीटा और घर में तोड़फोड़ की। पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...