हापुड़, दिसम्बर 26 -- देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला प्रहलादनगर निवासी एक परिवार पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर अन्य लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रहलादनगर निवासी ओमकार ने बताया कि वह बीती 20 दिसंबर को किसी काम से गाजियाबाद गया था। उसकी गैरमौजूदगी में उसके पड़ोस में रहने वाली पुष्पा, कशिश, लच्छो, मोनिका, संगीता, रिंकू, तरुण, लाला, शिवम, दीपक जबरन घर में घुस आए। आरोपियों ने घर में मौजूद उसकी पत्नही मंजू, पुत्र चिराग, लवी और पुत्री निधि के साथ गाली-गलौच कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने एक साथ परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों, बाइक की चैन...