बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- नगर क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा द्वितीय में बीते दिनों हुए झगड़े के मामले में सात आरोपियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि आरोपियों ने न्यायालय में दाखिल परिवाद के चलते परिवार पर हमला कर पीड़िता महिला, उसके पति और देवर को घायल कर दिया। नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बीते दिनों नगर के मोहल्ला देवीपुरा द्वितीय निवासी पीड़िता सोनिया पत्नी दीपक शर्मा ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था। इसमें पीड़िता ने बताया था कि न्यायालय में उनके द्वारा क्षेत्र के ही आरोपी धर्मेंद्र, देवेश एवं धर्मी के खिलाफ परिवाद दायर किया था। इसमें न्यायालय ने तीनों आरोपियों को तलब कर लिया है। इसके चलते आरोपी पक्ष उनसे रंजिश मानता है। आरोप है कि 23 अक्तूबर की रात को आरोपी धर्मेंद्र, देवेश, धर्मी, किशन, संजय, लख्...