मुरादाबाद, जून 6 -- काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर स्थित गांव में एक घर में घुसकर तीन भाइयों सहित चार लोगों ने युवक पर हमला बोल दिया, जब पति को बचाने पत्नी आई तो आरोपियों ने अभ्रदता करने के साथ उसके कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर मुरादाबाद हाईवे स्थित गांव में एक युवक अपने घर में बैठा हुआ था तभी चार लोगों ने उसे पर हमला बोल दिया। पति को बचाने आई पत्नी को रविवार की सुबह 10:30 बजे ठाकुरद्वारा नगर निवासी सरफराज, रफीक, शाहरुख और अफजलगढ़ जनपद बिजनौर निवासी लईक ने विवाहिता के कपड़े फाड़ दिए और उससे छेड़छाड़ की। पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...