फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 31 -- फर्रुखाबाद । शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कोहरे की आड़ में बेखौफ चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लग पा रही है। कादरीगेट थाना क्षेत्र के भोपत पट्टी में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। भोपत पट्टी निवासी उत्तम कुमार शाक्य के घर के बाहर ही टेंट हाउस की दुकान है। घर के अंदर वह अपनी मां कमला देवी और पत्नी प्रीती के साथ मौजूद थे। मंगलवार रात खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए। इस दौरान अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर में घुस आए और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सुबह जब उत्तम की पत्नी प्रीती ने अपना मोबाइल फोन ढूंढा तो वह बेड पर नहीं मिला। शक होने पर बाहर जाकर देखा तो मैन गेट खुला पड़ा था जीने पर सूटकेस में रखे कागज बिखरे ...