सीतापुर, जून 1 -- महमूदाबाद/देवकलिया, संवाददाता। सदरपुर थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर दस हजार की नकदी व जेवर समेत करीब दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सदरपुर के ठाकुरपुरवा बकहुआ के संजय सिंह सऊदी अरब में रहकर नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी पम्मी सिंह व बच्चे घर में रहते हैं। शुक्रवार की रात चोरों ने घर में घुसकर 10 हजार की नकदी, सोने की तीन अंगूठी, एक चौन, दो जोड़ी कान के झाला, एक सुई धागा, चांदी की तीन जोड़ी पायल, एक जोड़ी बिछिया आदि जेवर समेत करीब दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली। पीड़िता पम्मी सिंह ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश ने बताया कि जानकारी मिली है, मामले की जांच कराई जा रही है। सकरन थाना क्षेत्र के सुमरावां गांव में चोरों की हरकतों से ग्रामीण प...