मैनपुरी, दिसम्बर 25 -- थाना क्षेत्र के ग्राम खेरिया में दबंगों ने घर में घुसकर देवरानी, जेठानी को मारपीट कर घायल कर दिया। उनके साथ अश्लील हरकतें की गईं और गलत काम करने की कोशिश की गई। आरोपियों ने नंगा करके गांव में घुमाने और पेट्रोल डालकर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी। पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज नहीं किया तो पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपों की जांच शुरू हो गई है। जेएम द्वितीय को शिकायती पत्र देकर पूनम देवी पत्नी गोविंद सिंह निवासी खेरिया औंछा ने शिकायत की कि ग्रामवासी अमित कुमार, लवलेश, टिंकुल पुत्रगण राकेश आए दिन उसे व उसके पति के साथ गाली गलौज करते हैं। 26 मई 2025 को उपरोक्त आरोपी लाठी डंडे लेकर आए और घर के पास आकर गाली गलौज करने लगे। वह डर के चलते घर के ...