अमरोहा, सितम्बर 19 -- गजरौला। शहर के सुल्तान नगर मोहल्ले में घर में घुसकर देवर-भाभी के साथ मारपीट कर दी गई। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सुल्तान नगर मोहल्ला निवासी नदीम व शांति नगर मोहल्ला निवासी समीर के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। बुधवार शाम नदीम की पत्नी शहाना घर में काम कर रही थी। आरोप है कि समीर अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुस गया तथा उसके साथ मारपीट करने लगा। शोर शराबा होने पर शहाना का देवर वसीम उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। दोनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने इस मामले में समीर, साहिल, बब्बू व रिजवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...