मधुबनी, जून 12 -- झंझारपुर/ मधेपुर । मधेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों के द्वारा एक घर में घुसकर 19 वर्षीय युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास सहित मारपीट व लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें भखराइन गांव के वार्ड चार निवासी कैलाश पासवान, श्रवण पासवान, हरेराम पासवान, सरोज पासवान, गणेश मुखिया, अजीत राम तथा जुलूम पासवान को आरोपी बनाया गया है। पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि नामजद सभी एक राय बनकर रात के लगभग 8 बजे जबरन घर घुसकर जोर जबरदस्ती करने लगे। गलत नीयत से कपड़े फाड़ दिया। घर में रखे समान को तहस - नहस कर दिया। शादी के लिए खरीददारी कर घर में रखे वस्त्र और आभूषण लूट लिया। घटना में जख्मी हुई युवती एवं उनकी चाची का इलाज मधेपुर पीएचसी में किया गया। थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र राजू ने बताया...