रुडकी, जून 6 -- कोतवाली क्षेत्र के हरजौली जट गांव निवासी विजयपाल उर्फ नीटू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पत्नी सरिता उर्फ रूचि, जो दिव्यांग हैं और उनकी बेटी इति बुधवार की सुबह घर में अकेले कार्य कर रही थीं। पुरानी रंजिश के चलते अंकित, विनित, चरण सिंह और सुमन ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपियों ने महिला और उनकी बेटी के साथ मारपीट की। शिकायत में बताया गया कि अंकित के हाथ में धारदार हथियार और विनित के पास लाठी थी, जिनसे उन्होंने दोनों पर हमला किया। मारपीट से दोनों बेहोश हो गईं। विजयपाल ने पुलिस को दी तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मंगलौर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...