हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 15 -- यूपी के एटा में सहावर थाना क्षेत्र के गांव इतवारपुर में पुरानी रंजिश के चलते चार हमलावरों ने घर में घुसकर 45 वर्षीय महिला की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। मौके पर मौजूद मृतका की बेटी को भी घायल कर दिया। घटना की जानकारी के बाद एएसपी, सीओ के अलावा थाना पुलिस भी पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सहावर के इतवारपुर गांव में घर में घुसकर महिला पर फावड़े से प्रहार कर उसकी हत्या की जानकारी मिली। सूचना के बाद सहावर थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद एएसपी राजेश भारती, सीओ शाहिदा नसरीन, सहावर इंस्पेक्टर प्रवेश राना मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। य...