मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- कोतवाली क्षेत्र के तीर्थकालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में दबंगों ने घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। पोते को बचाने आई दादी के साथ मारपीट ही नहीं उसके कपड़े भी फाड़ दिए। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की मिली धमकी के बाद दी गई तहरीर पर पुलिस ने छह हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के भैसी गांव निवासी रिषीपाल का परिवार पिछले कई वर्षो से तीर्थ कालोनी में रहता है।सोमवार को रिषीपाल की पत्नी कमलेश,भतीजी खुशबू पुत्री नीरज, आकाश पुत्र अजय कुमार घर पर बैठे हुए थे। इसी दौरान गांव निवासी छह-सात दबंग लोग घर में जबरन घुस गएं। आरोप है कि दबंगों ने गाली देते हुए आकाश के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवक के साथ हो रही मारपीट को बचाने आई कमलेश पर के साथ भी मारपीट तो की साथ ही उसके कपडे भी फाड दिए। बताय...