बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थाने के खुरहंड गांव निवासी रामदुलारी पत्नी जयनाथ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 29 दिसंबर को रात नौ बजे वह अपने घर पर थी। तभी गांव निवासी दिन्नू तिवारी, बच्चा, उसके बेटे करन व अर्जुन तथा पत्नी शिवदेवी लाठी-डंडे लेकर आए और बाहर से ललकारा। गालियां देते हुए दरवाजा खोलने को कहा। दरवाजा खोला तो अंदर घुस आए और लाठी-डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ मारपीट व दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...