अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में घर में घुसकर दंपति के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि बीते चार सितंबर की रात मोहल्ले के ही तीन-चार युवक गाली गलौज करते हुए घर के अंदर आ गए। पति के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी। बीच बचाव में आई महिला को भी पीट दिया। छेड़छाड़ तक कर डाली। आरोप है कि आरोपी युवक पुराने झगड़े को लेकर रंजिश मानते हैं। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दीपक, खजांची, प्रतीक उर्फ मंटू और कपिल राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...