रुद्रपुर, जनवरी 12 -- दिनेशपुर, संवाददाता। दिनेशपुर थाना क्षेत्र की महिला ने एक युवक पर घर में घुसकर छेड़खानी करने और मामले को लेकर बुलाई गई पंचायत में उसके पक्ष के महिला-पुरुषों पर उससे और उसके बुजुर्ग सास-ससुर के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी महिला ने शुक्रवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके दिव्यांग पति की तबीयत गंभीर है और वर्तमान में वह मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। आर्थिक तंगी के चलते वह लोगों से सहायता लेकर पति का इलाज करा रही है। वह अपने बुजुर्ग सास-ससुर और बच्चों के साथ रहती है। आरोप है कि पड़ोस का एक युवक उस पर लंबे समय से गलत नीयत रखता है। सात जनवरी की दोपहर वह घर में अकेली थी, तभी आरोपी युवक घर में घुस आया और...