विकासनगर, अगस्त 16 -- सहसपुर के तिमली में कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर परिजनों पर लाठी-डंडों और धारधार हथियारों से हमला कर दिया। पीड़ित के मुताबिक मारपीट में उसकी माता की गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि अमजद पुत्र फूल मोहम्म्द निवासी टिमली ने तहरीर दी है। बताया कि शुक्रवार को चार बजे वह अपने घर पर था। इसी दौरान कुछ लोग एकत्रित होकर उसके घर पर आए और उसके साथ गाली-गलौज कर उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट की। उनकी माता नूरजहां ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट में उसकी मां के पैर की तीन उंगलियां टूट गईं। बताया कि मारपीट करने वालों में तासीन पुत्र यासीन, उस्मान पुत्र तासीन, एहसान पुत्र तासीन, मुन्नी पुत्री तासीन, वषिका पत्नी मसरूर, रुबीना...