प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 21 -- पट्टी,हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी क्षेत्र के रामपुर बेला गांव में घर में घुसकर तोड़फोड़ करने एवं सामान चोरी व छिनैती के मामले में पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया तो पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ 14 महीने बाद मुकदमा दर्ज किया है। पट्टी के रामपुर बेला गांव निवासी सुनीता पत्नी अशोक कुमार का आरोप है कि 23 अक्तूबर 2024 की शाम करीब पांच बजे वह खेत देखने जा रही थी। इसी दौरान पड़ोस के लोगों ने उसके साथ मारपीट की। जब वह भागी तो घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ करने के साथ उसके गले से सोने की चेन छीनकर चले गए। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब उसने न्यायालय में अपील की। न्यायालय के आदेश पर अब पुलिस ने गांव की रंज...