संभल, दिसम्बर 22 -- गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव सैंजना मुस्लिम में घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़ और हथियार से हमला करने का किया हमला में किशोरी घायल हो गई, जबकि आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। गांव नाजिम पुत्र मोहम्मद यामिन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 18 दिसंबर की रात वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया हुआ था। घर पर उसकी पुत्री अकेली थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला अच्छे मियां रात के अंधेरे में घर में घुस आया और किशोरी से छेड़छाड़ करने लगा। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने हथियार से हमला कर दिया, जिससे किशोरी के हाथ और चेहरे पर चोटें आईं। किशोरी की दादी के शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तल...