बलिया, दिसम्बर 22 -- भीमपुरा। इलाके के एक गांव की महिला की तहरीर पर पुलिस ने गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी निवासी बालजीत राम के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। महिला ने बताया है कि परिवार के लोग एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये थे। इसी बीच पहुंचा आरोपी घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा। शोर मचाने पर वह भागने में कामयाब हो गया। एसओ अखिलेश चंद पांडेय का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...