बदायूं, जनवरी 25 -- बिनावर। यजमान के घर घुसकर दंबग ले मारपीट की। जिससे महिला घायल हुई। मामला क्षेत्र के गांव गौसपुर का है। यजमान चांदनी शर्मा और उनके पति किशन शर्मा नजदीकी गांव हथनी मूड थाना मूसाझाग में आयोजित हवन यज्ञ से लौट रहे थे। रास्ते में गांव का ही युवक नन्नू चौहान ने दबंगाई दिखाते हुए शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा। रुपये देने से इंकार किया और घर लौट आए। इसके बाद आरोपी ने उनके घर घुसकर यजमान और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की, जिससे महिला घायल हो गई। यजमान की पत्नी ने थाने में तहरीर दी, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मामले की संज्ञान लेने के बाद एसएसपी बदायूं ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी नन्नू चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...