आगरा, जुलाई 12 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर गांव में गुरुवार की देर शाम घरेलू खाना खाकर पिता व तीन बच्चों की हालत बिगड़ गई। सभी को रात में ही जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर उपचार दिया। सुबह स्वास्थ्य में सुधार होता न देख चिकित्सकों ने सभी को अन्यत्र रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक गुरुवार की शाम मलिकपुर निवासी साहबुद्दीन एवं उनके बच्चे हर्षित, समा, इमरान ने घर में ही खाना खाया। खाना खाते ही सभी को उल्टी होने लगीं। इसके बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आए और पूरे मामले की जानकारी दी। चिकित्सकों ने बताया कि सभी लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया। रातभर उन्हें जिला अस्पताल में उपचार दिया गया, लेकिन उसके बाद भी शुक्रवार की स...