बस्ती, दिसम्बर 27 -- बस्ती। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मदरा उर्फ बाघापार के परिसर में क्रिकेट खेल रहे गांव के कुछ लोगों से विद्यालय के बगल निवास कर रहे लोगों से मारपीट हो गई। क्रिकेट बॉल इधर आने से मना करने पर विवाद हो गया। एक ही घर के चार लोग चोटिल हुए हैं। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। अभी लोग इलाज करा रहे हैं। विद्यालय के बगल में रामबरन का परिवार मकान बनाकर रहता है। रामबरन की बहू रेखा घर की बाउंड्रीवाल के अंदर नहा रही थी, उसी दौरान क्रिकेट की बॉल उसके घर में चली गई। परिजन ने क्रिकेट खेल रहे लोगों से इस पर आपत्ति जताई। इस बात से नाराज होकर क्रिकेट खेल रहे लोग घर पर चढ़ आए। बाइक की चेन, लोहे की रॉड से हमला कर रेखा पत्नी हरिश्चंद्र, जितेंद्र पुत्र राम बरन, ठकुरा देवी पत्नी रामबरन, वंदना पुत्री रामबरन ...