बाराबंकी, अगस्त 30 -- सिरौलीगौसपुर। थाना बदोसराय क्षेत्र के किंतूर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी का शव लटकता मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार की देर रात किंतूर गांव के रहने वाले रामदेव की 16 वर्षीय पुत्री सुधा उर्फ शिवानी का शव घर के कमरे की छत मे लगे कुंडे में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अजीत विद्यार्थी ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...