बदायूं, सितम्बर 9 -- बदायूं। फैजगंज क्षेत्र के सिसरका गांव में सोमवार को के रहने वाले 62 वर्षीय राजाराम सिंह पुत्र मोहनलाल की नहाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। राजाराम अपने मोहल्ले की रिश्ते में भाभी के दाह संस्कार में शामिल होकर लौटे थे। घर आकर वह नल के पास नहाने की तैयारी कर रहे थे। कपड़े उतारते हुए जैसे ही उन्होंने बनियान ऊपर की ओर खींची, उसी दौरान उनका हाथ ऊपर से गुजर रहे घरेलू बिजली के तार से टकरा गया। इसके बाद उन्हें करंट लगने से वह जोर से चीख पड़े और वहीं गिर पड़े। जब तक परिवार के लोग उन्हें बचाने पहुंचे, उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिए। इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...