काशीपुर, दिसम्बर 27 -- काशीपुर संवाददाता। पड़ोस में बन रहे मकान के कारण घर में आई सीलन की शिकायत करना एक परिवार को भारी पड़ गया। शिकायत से नाराज पड़ोसी ने परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहल्ला महेशपुरा मदर कॉलोनी निवासी नाजिम हुसैन पुत्र मोहम्मद युसुफ ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसका पड़ोसी रईस पुत्र कय्यूम के घर की दीवार उसके घर की दीवार से लगी हुई है। रईस द्वारा अपने घर पर 15 दिन पूर्व लिंटर डाला गया था और लिंटर में पानी भरकर छोड़ दिया गया। लिंटर में पानी भरा होने के कारण उसके मकान में सीलन आ गई। उसने इसकी शिकायत 23 दिसंबर को पुलिस से की। पुलिस के समझाने के बाद भी रईस ने लिंटर के पानी की निकासी नहीं की। वह और उसका पुत्र मोहम्मद आरिज इसकी शिकायत रईस से करने गए। तब उसने गाली-गलौज ...