मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता । चुनार के मोची टोला मोहल्ला स्थित घर में अवैध रुप से बूचड़खाना चलाने के आरोपी को शुक्रवार की सुबह पुलिस ने धर दबोचा। मौके से डेढ़ कुंतल मांस (भैंस/पड़वा), चापड़, लकड़ी का गुटका बरामद हुआ। आरोपी बगैर लाइसेंस के घर में चोरी छुपे बूचड़खाना चला रहा था। सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि मोची टोला मोहल्ले में एक व्यक्ति घर में बूचड़खाना चला रहा है। भैंस/पड़वा काटकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की। मौके पर व्यक्ति भैंस/पड़वा काटते हुए पाया गया। उसके पास कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने आरोपी मोची टोला (कसाई टोला) निवासी आजम कुरैशी को हिरासत में ले लिया। मौके से डेढ़ कुंतल भैंस/पड़वा का मांस, एक चापड़, एक लकड़ी का गुटका बरामद हुआ। पशु चिकित्साधिकारी की टीम ने सैम्पल ...