नई दिल्ली, जुलाई 18 -- किराने का सामान चुटकियों में पहुंचाने वाले ऑनलाइन ऐप्स अब सिगरेट और तंबाकू भी झटपट घर पहुंचा रहे हैं। मगर यहां दिक्कत है। ये ई-कॉमर्स ऐप्स सिगरेट को बिना ब्रांड नाम दिखाते हैं और ग्राहक से सिर्फ एक बटन दबाकर खुद ही कहने को कहते हैं कि वह 18 साल से बड़ा है। इस वजह से तंबाकू जैसी चीजों की ऑनलाइन बिक्री पर बवाल मच गया है। सुनीरा टंडन और धीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट...नियम क्या कहते हैं? देश में तंबाकू का विज्ञापन करना बंद है। सिर्फ 18 साल से ऊपर के लोग ही इसे खरीद सकते हैं। स्कूल-कॉलेज के 100 गज के दायरे में भी इसकी बिक्री मना है, लेकिन इन सबके बावजूद कई ऑनलाइन ऐप्स सिगरेट घर-घर पहुंचा रहे हैं। इससे डर ये है कि कहीं नाबालिग बच्चे भी आसानी से तंबाकू मंगा न लें। कानून जानने वालों का कहना है कि देश में अभी ऑनलाइन तंबाकू बेचन...