फरीदाबाद, जनवरी 24 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति से घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर 4 लाख रुपये की धोखाधड़ी करके ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। भीमसेन कॉलोनी निवासी मोहन गोयल ने बताया कि 9 जनवरी 2026 को उसे एक मोबाइल नंबर की व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। उसमें कहा गया कि उसे सीबीओई कंपनी की तरफ से वर्क फ्रॉम होम के लिए चुना गया है। जिसमें कुछ टास्क दिए जाएंगे। टास्क पूरा करने के बाद उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट भेजे। जिसमें उसे 150 रुपये प्राप्त हुए। इसके बाद उसे टेलीग्राम अकाउंट का लिंक भेज दिया गया। जिस पर उसने अपनी पूरी डिटेल भेज दी। उसके बाद साइबर अपराधियों ने उसे अपने जाल में फंसा लिया और उससे 4 लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दु...