गाज़ियाबाद, जनवरी 20 -- नंदग्राम में रहने वाले व्यक्ति से धोखाधड़ी शिकायत पर मामले की जांच कर रही पुलिस गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर नंदग्राम में रहने वाले व्यक्ति से साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने पहले ऑनलाइन कार्य कराकर खाते में नौ सौ रुपये भेजे और फिर प्रीपेड टास्क के नाम पर मोटी रकम ट्रांसफर करा ली। नंदग्राम थाने की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। नंदग्राम डी-ब्लॉक निवासी राजेश वर्मा के व्हाट्सऐप पर श्रुति शर्मा नाम की महिला का संदेश आया। इसमें घर बैठे पार्ट टाइम काम कर रुपये कमाने का लालच दिया गया। श्रुति शर्मा ने उन्हें एक कंपनी के बारे में बताते हुए शुरुआत में उनसे मुफ्त में ऑनलाइन कार्य कराए, जिसके बाद उनके खाते में 900 रुपये आए। पीड़ित के मुताबिक आगे काम कराने के लिए उन्हे...