देवघर, सितम्बर 14 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी 30 वर्षीया रिंकी कुमारी ने थाना में आवेदन देकर आठ आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसमें मारपीट कर घायल करने के अलावे अन्य कई गंभीर आरोप लगाया है। जिक्र है कि देवघर-बासुकिनाथ सड़क में फोर लेन निर्माण कराया जा रहा है। उसके लिए विभाग ने जमीन अधिग्रहण किया है। महिला के पास जमीन नहीं रहने के कारण उसी गांव के एक व्यक्ति से घर बनाने के लिए 2 कट्ठा जमीन ली है। गांव के बासु राउत, मंगरु राउत ने दानपत्र के रुप में दी है। उसी जमीन पर घर बना रही थी। दीवार 11 फीट खड़ी हो चुकी है। लेकिन 11 सितंबर को करीब 2 बजे दिन में रमेश राउत, उमेश राउत, राजु राउत, सोनु राउत, सुलेखा देवी, शोभा देवी, सुशमा देवी, समरी देवी लाठी-डंडा, हसुआ से लैस होकर गाली-ग्लौज करते हुए जमीन पर ...