गिरडीह, जून 6 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के महतपुर गांव निवासी महेंद्र यादव ने अपने भाई सुरेंद्र यादव, उसकी पत्नी बबिता देवी, पुत्र राहुल कुमार व पुत्री पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महेंद्र यादव ने बताया कि मजदूरी कर वह दोपहर जब घर गए तो मुझे अकेले देखकर मेरे भाई सुरेंद्र यादव मेरे साथ मारपीट करने लगा। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद गावां अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाएं। उन्होंने बताया कि टांगी से माथा में मारने से मेरे माथा में गहरी चोट आई है। उन्होंने बताया कि घर बंटवारे को लेकर हमेशा मेरे साथ मारपीट करता रहता है। कई बार गांव में पंचायत भी हुई लेकिन पंचायत में भी वह किसी की नहीं सुनता है। मुझे मेरा हिस्सा देने से मना करता है। जिसको लेकर लगातार मारपीट करता रहता है। उन्होंने कहा कि गावां थाना में लिखित आवेदन देकर...