गाज़ियाबाद, जून 10 -- गाजियाबाद। जीडीए में अब फर्जी आवंटन पत्र जारी नहीं होगा। इसके लिए प्राधिकरण ने आवंटियों को उनकी मेल पर आवंटन पत्र जारी करने की व्यवस्था बनाई है। यह व्यवस्था प्राधिकरण के पहल (पब्लिक एक्सेस फॉर हाउसिंग एंड प्रॉपर्टी अलॉटमेंट लॉगइन) पोर्टल के जरिये दी जाएगी। इससे आवंटी घर बैठे आवंटन पत्र हासिल कर सकेंगे। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के दिशा निर्देशन में पहल (पब्लिक एक्सेस फॉर हाउसिंग एंड प्रॉपर्टी अलॉटमेंट लॉगइन) पोर्टल व्यवस्था लागू की गई। अब इस पोर्टल के अंतर्गत आवंटी भी अपने आवंटन पत्र घर बैठे ई मेल के माध्यम से हासिल कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रॉपर्टी का म्यूटेशन पत्र भी मेल पर मिल सकेगा। इस कड़ी में मंगलवार को एक आवंटी को उसकी मेल पर आवंटन पत्र उपलब्ध कराया गया। जो काफी हद तक कामयाब रहा। इसके लिए आवंटी को आवेदन के दौरा...