अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- दुलहुपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के मुस्कुराई गांव में गुरुवार की रात्रि सोते समय एक अधेड़ की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। सुबह अधेड़ का खून से लथपथ शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर एएसपी और सीओ जलालपुर ने घटना स्थल का जायजा लिया। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। मुस्कुराई गांव निवासी राम स्वरूप (50) पुत्र मोहन गुरुवार की रात्रि अपने पुराने घर से खाना खाकर गांव के किनारे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के करीब अपने नवनिर्मित मकान पर सोने के लिए आए थे। शुक्रवार की सुबह बरामदे में तख्त पर सो रहे रामस्वरूप का खून से लथपथ शव ग्रामीणों ने देखा तो सनसनी फैल गई। अधेड़ का बड़ी बेरहमी के साथ किसी धारदार हथियार से गला रेता गया था। गला रेत कर दुस्साहसिक ढंग से हुई अधेड़...